शादी का झांसा देकर दो वर्षो से दुष्कर्म का आरोप

शादी का झांसा देकर दो वर्षो से दुष्कर्म करने का आरोप
द सर्जिकल न्यूज
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
बता दे कि रविवार को पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस छानबीन में कर रही है। तहरीर में बताया गया है कि मरदह थाना के एक गांव निवासी युवक का उसके यहां आना-जाना था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया।
बता दे कि आरोपी युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा ,लेकिन युवती की उम्र उस समय कम थी ।इसके बाद दोनो में करीबिया बहुत बढ़ गयी और युवक शादी का झांसा दुष्कर्म करता रहा।बता दे कि शादी लायक उम्र होने पर जब पीड़िता ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने इन्कार कर दिया ।इसके बाद पीड़िता ने सारी बाते आपने घरवालो से बतायी।इस पर परिजनो के साथ थाने पहुँची युवती ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
थानाअध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है ।
You must be logged in to post a comment.