गाजीपुरताजातरीन

गाजीपुर: लोन चाहिए तो यह खबर पढ़ें

गाजीपुर: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0 के0 सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों के लिये निर्माण क्षेत्र में धनराशि रूपया-25.00 लाख के स्थान पर धनराशि रूपया-50.00 लाख तक साथ ही सेवा क्षेत्र के लिये धनराशि रूपया-10.00 लाख के स्थान पर धनराशि रूपया-20.00 लाख तक बैंको के माध्यम से ऋण लेकर रोजगार शुरू कर सकते है।

योजनान्तर्गत ब्यावसायिक गतिविधियॉं प्रतिबंधित थी, किन्तु अब उत्पादन से जुड़ी रिटेल शाप/ट्रेडिंग पर ऋण हेतु बजट का 10 प्रतिशत की सीमा तक ब्यवस्था कर दी गयी है। योजनान्तर्गत पूर्व में स्थापित इकाईयों द्वारा निर्मित उत्पाद खादी उत्पाद तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रमाणित उत्पादों के आउटलेट खोले जाने के लिये धनराशि रूपया-20.00 लाख तक ऋण की ब्यवस्था कर दी गयी।

पूर्व में ट्रान्सपोर्ट वाहनों पर भी वित्तपोषण के लिये योजना में कोई प्राविधान नहीं था किन्तु निर्धारित लक्ष्य के अधिकतम 10 प्रतिशत अनुदान धनराशि ट्रन्सपोर्ट वाहनों-कैब, वैन आदि के क्रय पर ब्यय की जा सकती है। साथ ही पोल्ट्री, मतस्य पालन, डेयरी, सेरीकल्चर हेतु ऋण की ब्यवस्था कर दी गयी है। यह योजना सभी प्रकार के पब्लिक सेक्टर बैंक कॉपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं आर0बी0आई0 द्वारा नियंत्रित सभी प्रकार के शेड्यूल प्राईवेट कामर्शियल प्राईवेट बैंक में लागू होगी।

नवीनीकृत की गयी योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 25 से 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों हेतु 15 से 25 प्रतिशत तक के मार्जिन मनी अनुदान प्रदान करने का प्राविधान है। वित्तीय ऋण हेतु 03 वर्षों के उपरान्त सफल इकाईयों को विस्तार हेतु धनराशि रूपया-1.00 करोड़ तक का ऋण एवं 15 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है।

आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से बेबसाईट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegp e-portal पर क्लिक कर KVIB एजेन्सी का चयन करते हुये किया जा सकता है। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये, साथ ही आवश्यक प्रपत्र यथा दो फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता की फोटो कापी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना अनिवार्य है।

इच्छुक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ब्यक्ति उक्त योजनान्तर्गत अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय न्यू आमघाट कालोनी गाजीपुर में कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: