
गाजीपुर। पूर्व छात्र नेता रंजीत यादव पप्पी ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए छोटी सी बात को लेकर चाकू घोप कर एक युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया सुचना के अनुसार बताया जा रहा है बिकापुर निवासी विवेक यादव पुत्र उदय यादव ने अपनी मौसी को लेकर उसके गांव नागतारा छोड़ने गए थे रास्ते में आते हुए विवेक यादव का मोटरसाइकिल रंजीत यादव के चार पहिया गाड़ी में सट गई,इसी छोटी सी बात को लेकर रंजीत यादव ने अपने वाहन से चाकू निकाला और युवक को ताबड़तोड़ घोपना शुरू कर दिया जिससे युवक घायल हो गया सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने मिलकर घायल युवक को सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया।
जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। स्थिर फ़िलहाल नाजुक बताई जा रही हैं। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने रंजीत को किया गिरफ्तार।