
गाज़ीपुर: शनिवार को गाज़ीपुर के जखनिया अंतर्गत धामूपुर के चकमकपुर राजस्व गांव में कई शिकायतों के बाद जांच करने पहुंचे। वहां उन्होंने शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमे कई शौचालय बिना बने मिले।
जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि यह शौचालय नहीं बने तो रिकवरी की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीणों की शिकायत थी कि गांव के खड़ंजे पर पानी बह जा रहा है जिसकी वजह से आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है।
बीडीओ ने इस संबंध में गांव के प्रत्येक पांच घरों के सामने एक सोख्ता बनाने का आश्वाशन दिया जिससे लोगों को सुगमता होगी। जांच के दौरान सिकन्दर राजभर , राजेश राजभर , प्रदीप, मोती राजभर, संजय राजभर , गुल्लू राजभर, सदानंद राजभर, बहादुर राजभर , सावित्री देवी, प्रमोद राजभर , उमा मास्टर आदि लोग मौजूद थे ।