Qries
गाजीपुरताजातरीन

पीएनपी की प्रधानाचार्या ने फीता काटकर बरेसर थाने में किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

बरेसर (रविन्द्र सिंह यादव): स्थानीय थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ प्रधानाचार्य पीएनबी पब्लिक स्कूल शाहबाजपुर की प्रधानाचार्य पूजा सिंह के द्वारा फीता काटकर किया।

इस मौके बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क 24 घंटे महिलाओं की सेवा के लिए तत्पर रहेगी। क्षेत्र के किसी भी गांव की महिलाएं या बच्चियों को कोई दिक्कत हो तो वे तत्काल 112, 1090 या थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर 9454403442 पर काल कर मदद ले सकेंगी।

दस मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाली महिला या बच्चियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा किसी भी सूचना पर तुरन्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष बरेसर के द्वारा सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में पूजा सिंह के साथ साथ ढोढ़हा रामपुर की पूर्व प्रधान रीता सिंह, सेमउर के ग्राम प्रधान झाबर सिंह, अभय सिंह एवं अन्य लोगों को पुष्प व मैडल प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया गया।

महिला सशक्तिकरण के अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकरण बिंद बाराचवर चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा जीतेंद्र उपाध्याय अरविंद उपाध्याय शिव कुमार यादव नीरज कुमार देवंती देवी आशा देवी पूनम देवी संजय कुमार शिवकुमार राजभर व बरेसर थाने के समस्त महिला व पुरुष स्टाप लोगों के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

अन्त में थानाध्यक्ष बरेसर ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व उपस्थित सम्मानित महिला , पुरुष, पत्रकार व लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: