गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में हिंसक लंगूर से लोग परेशान
करीमुद्दीनपुर गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम सभा हैं. जहाँ प्रसिद्ध मां कष्टहरणी का मंदिर हैं.

गाजीपुर (करीमुद्दीनपुर): जनपद के बाराचवर ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर के लोग इस समय एक हिंसक लंगूर से आतंकित हैं। तकरीबन एक महीने से करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा के निवासी इस लंगूर के भय एवं आतंक के साये में जीने पर विवश हैं।
यह लंगूर अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। हालत यह हो गयी है कि जाड़े के दिन में लोग धूप सेंकने के लिए अपने छत पर जाने से भी डर रहे है। यह हिंसक लंगूर अब रास्ते में आते जाते लोगों पर भी मौका देख कर हमला कर दे रहा है।
यहां के लोग लंगूर के रोज-रोज के जानलेवा हमले से आजिज आ चुके हैं। लोगों को केवल अब शासन, प्रशासन से उम्मीद है. जनप्रतिनिधिनियों पर से लोगों का भरोसा टूटने लगा है।
ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से जिलाधिकारी गाजीपुर का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है जिससे ग्रामीणों को इस हिंसक लंगूर से छुटकारा मिल सके।