सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत, एक बुरी तरह घायल
Barachawar- One died on the spot in a road accident, one badly injured

बाराचवर/गाजीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र के बाराचवर जहुराबाद रोड़ पर खारा मोड़ के पास सुबह 9:30 बजे आमने सामन बाइक की टक्कर से बाइक सवार एक अधेड़ की वही मौत हो गयी तथा दुसरा बुरी तरह से घायल हो गया है।
प्राप्त सुचना के अनुसार खारा गांव निवासी दिनेश सिंह (48वर्ष) पुत्र स्व० बलिराम सिंह सुबह 9:30 बजे अपने ग्लैमर एफआई से बाराचवर चटटी पर किसी कार्य बस जा रहे थे कि अभी खारा मोड़ से अभी मेन रोड़ पर ही चढ़े की विपरीत दिशा से आ रहे.
अज्ञात बिना नंबर की सुपर स्पलेंडर से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे दिनेश सिंह की आन स्पाट मौके पर ही मौत हो गयी वही सुपर स्पलेंडर चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया है। ग्रामीणो ने दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर पहुचाया जहाँ चिकित्सको ने दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।
वही दुसरे बाइक सवार की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिलाहास्पीटल के लिए रेफर कर दिया।दिनेश सिंह की बाइक दुर्घटना मे मौत की खबर ज्योही खारा गांव मे उनके घर पहुची परिवार मे कोहराम मच गया।पत्नी सुनीता सिंह,पुत्री जागृति सिंह व पुत्र रूद्रप्रताप सिंह का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
अभी हाल ही में दिनेश सिंह ने अपनी बड़ी बेटी अमृता सिंह की शादी हशी खुशी किए थे। अज्ञात सुपर स्पलेंडर चालक के खिलाफ खारा गांव निवासी विपिन कुमार सिंह बरेसर थाने मे मुकदमा लिखवाया है। बाराचवर चौकी पुलिस ने शव का पंचनामाभर कर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया है।