
मोहम्मदाबाद: वर्तमान में मोहम्मदाबाद के नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत श्री संदीप श्रीवास्तव ने घोषित पीसीएस के परिणाम में चयनित हो कर ज़िले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
संदीप श्रीवास्तव का चयन ज़िला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के पद पर हुआ है । संदीप मूलतः ग्राम लेढुका ज़िला जौनपुर के निवासी है । प्रारम्भिक शिक्षा जौनपुर से करने के उपरांत परास्नातक आपने IIIT-इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। इन्होंने अपनी अटूट लगन एवं मेहनत के बल पर आपने मनचाहा मुक़ाम हासिल किया ।
संदीप श्रीवास्तव के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है | चयनोपरांत डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक हर्ष राय, दिवाकर पांडेय , नारायण वर्मा , राजेश राय , मिंकू राय , पंकज राय आदि ने संदीप श्रीवास्तव को चयन के लिए ढेरों शुभकामनाए दी।