अपराधगाजीपुरताजातरीनराजनीति

नगसर मामला:थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, अब पहुचेंगे प्रभारी मंत्री

ग़ाज़ीपुर: नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में पुलिस द्वारा पूर्व फौजी और उनके परिजनों की बर्बर पिटाई के मामले में एसपी ओपी सिंह ने कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने नगसर थाना प्रभारी रमेश कुमार को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।इस मामले में सीओ और एसडीएम की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच करेगी।

एसपी ने बताया कि जांच के बाद दोषी पाए गए सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।नूरपुर गांव के रहने वाले पूर्व फौजी अजय पांडेय और उनके परिजनो को दो दिन पहले थाने में बंद कर पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई थी।
इस मामले को सीएम ऑफिस ने संज्ञान में लिया था,और डीएम पीड़ितों के घर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि एसपी पिछले एक हफ्ते से कोविड संक्रमित होने के चलते इलाज के लिए लखनऊ गए हुए थे।एसपी शनिवार की शाम को ही ग़ाज़ीपुर लौटे और मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं सूचना के अनुसार अलाकमान के निर्देश पर रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पीड़ितों से मिलने उनके घर जाएंगे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: