
गाजीपुर (द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क): जिले के परिषदीय विद्यालयों में कुल नामांकित बच्चों में तेरह हजार से ज्यादा बच्चों का आधार कार्ड अभी नहीं बना है। इन बच्चों का आधार कार्ड अब सोलह जून के बाद स्कूल खुलने पर अभियान चलाकर बनाया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है.
जिले में 2269 परीषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1468 प्राथमिक, 352 उच्च प्राथमिक एवं 449 कंपोजिट विद्यालय हैं जिनमें कुल 325410 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों और अभिभावकों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है। कुल नामांकित बच्चों में 13375 का आधार कार्ड अभी नहीं बन सका है।
जानकारी के अनुसार बाराचवर के 319, भदौरा 430, भांवरकोल 1076, बिरनो 1603, देवकली 845, गाजीपुर 251, करंडा 771, कासिमाबाद 506, मनिहारी 1195, मरदह 1359, मुहम्मदाबाद 892, रेवतीपुर 1114, सादात 832, सैदपुर 660, जखनिया 323 और जमानिया में 812 संग कुछ अन्य बच्चों का कार्ड नहीं बना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में नामांकित शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार नामांकन पूरा कराने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।