
गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर की प्रथम मासिक बैठक वृहस्पतिवार को विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री एवं केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रधान मजबूत राजनीतिक संगठन है।जो नैतिकता के साथ सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी का हर संभव पालन करते हैं।
उन्होंने 10 जुलाई से 14 अगस्त तक के संगठन कार्यक्रमों को विषय वार, विस्तार से रखते हुए उसके सफलता का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुथ समितियों का सत्यापन 15 जूलाई से 14 अगस्त के बीच किया जाएगा तथा मंडलों का एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया जाएगा।
जिसमें कार्यकर्ताओं को संगठन के रिती नीति के साथ तकनीकी योग्यता से भी प्रशिक्षित किया जाएगा।इसके अलावा जनपद के सभी विधानसभाओं का बर्चुवल सम्मेलन के समय और तिथि की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को सैदपुर जिसके मुख्यअतिथि प्रदेश मंत्री संतोष सिंह,12 जुलाई को गाजीपुर सदर मुख्य वक्ता मा आनन्द स्वरूप शुक्ला ग्राम्य विकास एवं संसदीय मंत्री उ प्र सरकार ,13 जुलाई को जंगीपुर, वक्ता जनरल वी के सिंह, लोकसभा सदस्य,14 जुलाई को जहुराबाद महेश श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र, 15 जुलाई मुहम्मदाबाद, रत्नाकर जी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री काशी एवं गोरक्ष,16 जुलाई को जमानियां,मा महेश गुप्ता मा राज्य मंत्री तथा 20 जुलाई को जखनिया विधानसभा का बर्चुवल सम्मेलन होगा जिसके मुख्य वक्ता एस पी सिंह बघेल सांसद होगें।
बैठक को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,सरोज कुशवाहा, ब्रिजेन्द्र राय,नवीन श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
बैठक मे सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा,मूराहू राजभर, विनोद अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,दया शंकर पांडेय,अच्छे लाल गुप्ता,राजेश राजभर, सुमित तिवारी,हरेन्द्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
बैठक को तकनीकी सहयोग जिला सह संयोजक आई टी विभाग एवं मंडल अध्यक्ष नन्दगंज विनीत शर्मा एवं बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।