
गाजीपुर/मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद बार कॉउंसिल के अध्यक्ष परमानंद चौधरी की सोमवार की रात्रि में मृत्यु हो गई। सूचना के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।
वह मोहम्मदाबाद के हरिहरपुर के निवासी थे। उनके एकलौते पुत्र अजय चौधरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इसके अलावा उनकी तीन पुत्रियां भी हैं। उनके निधन के बाद सभी अधिवक्ताओं ने शोक मनाया और मंगलवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। मंगलवार दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।