Qries
गाजीपुरताजातरीनराजनीति

विधायक अलका राय द्वारा पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास


  • विधायक अलका राय द्वारा पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास
  • साथ में आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ लोकार्पण

मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत राजापुर में आज क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती अलका राय के द्वारा व ग्राम प्रधान श्रीमती गीता राय की उपस्थिति में विधि- विधान से पूजन करके बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का शिलान्यास तथा पूर्व में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि” हमारी सरकार जनता के विकास कार्य हेतु समर्पित है और जन सरोकार के कर्यो को प्राथमिकता देती है ।पंचायत भवन बन जाने से ग्रामीण जनता को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा । आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से नौनिहाल बच्चों का पठन-पाठन व शिक्षा का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा।

प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी रॉय व ग्राम पंचायत सचिव सूर्यभान राय ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अनिरुद्ध राय कप्तान साहब ,बिहारी राय,मण्डल अध्यक्ष प्यारेमोहन यादव,जहूराबाद मंडल अध्यक्ष कृष्ण नंद राय, समाज सेवी मुन्ना रॉय पीयूष राय, हरिनारायण राय ,सतीश चंद्र ,शशिकान्त राय ब्रह्मा नंद राय, कृष्णानंद राय रमेश बिंद विजय बिंद दिनबन्धु कुशवाहा नित्यानन्द त्रिपाठी श्रीराम यादव मुन्ना यादव राम अवध खरवार जयप्रकाश वर्मा मनोज राय, इंद्रजीत राय कल्पनाथ राय ,राम एक बाल बिन्द, परशुराम राजभर, जय श्री राजभर ,हरेराम राजभर, छबीला राम लालचंद राम ,गुडडु राय, प्रेम राय ,सत्यदेव राय, परमानंद यादव यशवंत राय ,भानु प्रताप राय वीरेंद्र राय, बिपलेश्वर राय कैलाश राय , सदानन्द राय बृजेश राय आनंद राय गौरव राय झबलु राय सतिश राय संतोष कुशवाहा हरेराम यादव हरेराम सुरेश यादव मुन्ना यादव धर्म चंद बिंद बालेश्वर बिंद आदि लोग उपस्थित थे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: