कासिमाबाद विकासखंडगाजीपुरताजातरीन
बेद प्रकाश सिंह बेदु बने भारतीय किसान यूनियन के गाजीपुर जिलाध्यक्ष
बेद प्रकाश सिंह बेदु इससे पहले भी भाजपा में किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी में शामिल रहे हैं.

गाजीपुर: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 योगेश प्रताप सिंह ने बेद प्रकाश सिंह बेदु निवासी ग्राम -खजुहा, ब्लाक -कासिमाबाद को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि श्री बेदू के नेतृत्व में संगठन गाजीपुर जिले में विकास के पथपर अग्रसर और मजबूत होगा।
इस अवसर पर श्री बेदू ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा तैयार रहूंगा और गाजीपुर में किसानों के साथ ग़लत नहीं होने दूँगा ।