
गाज़ीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के देवल घाट पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे दोस्तों संग कर्मनाशा नदी में नहाने गया भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जायसवाल का पुत्र सत्यम जायसवाल (19) डूब गया।
वहीं नदी में डूब रहे दो अन्य युवकों को घाट पर नहा रहे ट्रक चालकों ने बचा लिया। सूचना पाकर एसडीएम सेवराई विक्रम सिंह व गहमर थाना निरीक्षक विमल मिश्रा मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की सहायता से शव को खोजने का कार्य किया जा रहा है।जानकारी मिलते ही दिलदारनगर बाजार से सैकड़ो की संख्या में लोग घाट पर पहुंच गये।
सत्यम अपने दोस्त राहुल शर्मा व रवि प्रताप सिंह के साथ अमन के घर देवल पहुंचे, वहां समरसेबुल से चारों नहाए लेकिन बिजली कट जाने पर चारों देवल घाट कर्मनाशा नदी नहाने पहुंच गये। अमन गुप्ता नदी में नहाने से इंकार कर घाट पर बैठ गया लेकिन सत्यम,राहुल व रवि नदी में स्नान के लिए उतर गये। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घाट पर बैठा अमन दोस्तों को डूबता देख चिल्लाने लगा तो घाट पर नहा रहे ट्रक चालक नदी में कूदकर रवि व राहुल को बचा लिए एक चालक ने सत्यम के दाहिने हाथ के कड़ा को पकड़ा लेकिन कड़ा हाथ से निकल जाने के कारण सत्यम डूब गया।चालको ने उसे खोजा लेकिन पता नहीं चला यह घटना देवल गांव में आग की तरह फैल गयी।
सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी नरेंद्र प्रताप सिंह ग्रामीणों संग पहुंच गए ।पुत्र सत्यम के नदी में डूबने की खबर पाकर पिता अमित जायसवाल भी नगर के लोगों के साथ घाट पर पहुंच गए।दोपहर से लेकर देर शाम तक पुलिस नदी में गोताखारों व जाल डालकर सत्यम को तलाश रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था।गहमर प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा ने बताया कि नदी में युवक की तलाश करायी जा रही है।