
गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के उतराव मोड़ पर “कमल इण्टरप्राईजेज” इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-बाईक , ई-साईकिल एवं ई-रिक्शा का शोरूम का उद्घघाटन सोमवार को किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।
गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम के डायरेक्टर हिमांशु राय ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया बब्लू तिवारी ने मंत्रोंचार के साथ विधिवत हवन पूजन कराया।
प्रो0 कमलेश यादव ने बताया कि ई स्कूटर एवं ई रिक्शा के साथ साथ बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिक साईकिल इस शोरूम से ग्राहकों को उपलब्ध होगी।
उद्घघाटन समारोह में दैनिक जागरण के पत्रकार अवनीश राय, वरिष्ठ पत्रकार विकास राय, ओमप्रकाश पाण्डेय, आर एस कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक व पत्रकार यशवंत सिंह, रामचंद्र सिंह, अमर उजाला के पत्रकार बृजानंद तिवारी, इन्दसेंन प्रसाद, मिंकू राय, रामजी यादव, नरसिंह मास्टर, मुरलीधर सिंह, श्रीप्रकाश राय, गर्जन यादव, सुबास पाण्डेय, अजय यादव राजेश यादव, प्रदीप कुमार राय, अम्बुज कुमार राय, आदि लोग शामिल थे।
इण्डेन गैस एजेंसी नेवादा के धनंजय पाण्डेय ने ई स्कूटर खरीदकर शुभारंभ किया जिस पर कंपनी के एरिया मैनेजर शुशील ने बधाई दी। प्रो0 कमलेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
You must be logged in to post a comment.