गाजीपुर
जरूरतमंदो की मदद को बनाना है जनांदोलन -पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय

*जरूरतमंदो की मदद को बनाना है जनआन्दोलन-पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष*
गाजीपुर।रात्रि के समय जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के आवाह्न पर
-
समाज के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने एक बार फिर आगे आकर रक्त दान के महादान से लोगों की जान बचाने का जो कार्य किया है उनका यह कार्य प्रेरणादायी होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है, बताते चलें कि चौबेपुर, मोहम्मदाबाद निवासिनी कु० आर्या चौबे अपनी बीमारी के सिलसिले में *सिंह अस्पताल,रौजा* उपचार करा रही हैं।
अचानक खून की अत्यधिक कमी के कारण पीजी कॉलेज के छात्र शिवम दूबे जी और परिजनों ने रक्तदान के लिए काफी भागदौड़ की और परेशान हालत में जब श्री उपाध्याय से संम्पर्क साधा और अपनी मजबूरी बताई, तो इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह बातें शेयर की तो उनकी बातों का संज्ञान लेते हुए श्री अंशु पाण्डेय जी के मित्र श्री देवेन्द्र मिश्र जी ने रक्तदान कर इस बच्ची को जीवनदान देने जैसा नेक कार्य किया है जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है !!
You must be logged in to post a comment.