
गाज़ीपुर: बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के 75 ज़िला में हो रहे हैं जेल भरो आंदोलन के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद गाजीपुर में भी जेल भरो आंदोलन किया गया.
बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक चंद्र लाल मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार निरंकुश हो गई है. मिर्जापुर जनपद में मुन्ना सरोज की धारदार हथियार से गला काटने वाले नामजद सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए 30 सितंबर 2020 आजमगढ़ जिले में 8 वर्षीय बच्ची के साथ 20 वर्षीय युवक द्वारा रेप एवं बुलंदशहर में 14 वर्षीय बच्ची के साथ रेप राजस्थान के सीकर व बिहार के बिहार के दरभंगा में ज्योति पासवान की रेप कर हत्या कर दी गई.
जिस पर त्वरित कार्यवाही किया जाए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा बिजली विभाग रेलवे बीएसएनएल आदि अन्य संस्थानों का निजीकरण कर आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र जो किया जा रहा है वह वापस लिया जाए।
बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र लाल मौर्य ने कहा कि अगर भारत सरकार हमारी मांग पर संज्ञान नहीं लेती है तो हम लोग भारत बंद करने के लिए बाध्य होंगे.
इस जेल भरो आंदोलन मे जावेद अहमद, रूद्रेश कुमार निगम, रामनिवास यादव, अविनाश भारती, दिलीप कुमार गौतम , रमेश कुशवाहा, शिवानंद, राम आशीष ,सुनील ,आशीष, भगमानी देवी, सुषमा देवी, राम अवध, बाबूलाल, दुनिया राम, एडवोकेट उमाशंकर राम, अनुभव कुमार, सिराजुद्दीन, आजाद सेहरा ,विनोद कुमार, रिंकू देवी, रंजीत,मनोज यादव आदि शामिल रहे.
You must be logged in to post a comment.