गाजीपुरताजातरीन

माटीकला के आवेदकों का साक्षात्कार 30 मई को विकास भवन सभागार में

Interview of applicants of Matikala on May 30 in Vikas Bhawan Auditorium

गाजीपुर समाचार (Ghazipur News): यूपी माटीकला बोर्ड विकास द्वारा माटीकला से सम्बंधित प्रजापति समाज के आवेदकों का 30 मई को साक्षात्कार विकास भवन गाजीपुर में किया जायेगा.

गाजीपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0सिंह गाजीपुर ने बताया है कि उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड समन्वित विकास कार्यक्रम अन्तर्गत माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के जिन परम्परागत कारीगरों द्वारा निःशुल्क विद्युत चाक हेतु आवेदन किया गया गया है। उनका साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में दिनांक-30.05.2022 को स्थान विकास भवन सभागार में समय 12.30 बजे से किया जायेगा।

लाभार्थी उक्त तिथि को समय से उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार में प्रतिभाग करें। विशेष जानकारी हेतु मो0 न0-9919620349, 8318262989 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: