गाजीपुरताजातरीनभदौरा विकासखंड

दिलदारनगर में अतिक्रमण के खिलाफ एसओ और ईओ के नेतृत्व में चला हथौड़ा

Hammer led by SO and EO against encroachment in Dildarnagar

दिलदारनगर/गाजीपुर (प्रेम कुमार): स्थानीय नगरपंचायत में नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर बेरहम हुए नपं और पुलिस का हथौड़ा शुक्रवार को जमकर चला।

नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय मुकामी थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों की टीम ने नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रोड, सरयू सिंह मार्केट तथा बाबा बलिराम दास कुटिया रोड से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।

नगरपंचायत और स्थानीय थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से नगर की सड़कों और नालियों पर पटिया रख अतिक्रमण करने वाले व्यवसाइयों में खलबली मची रही।

इस सम्बंध में नगरपंचायत के ईओ श्री पांडेय ने बताया कि नगर की सड़कें वैसे ही सकरी हैं उस पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगा रहता है।इससे निजात दिलाने के लिए आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: