
गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के सादात ब्लाक प्रमुख के दबंग प्रतिनिधि की खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सादात ब्लाक प्रमुख आरती सिंह के प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू एक युवक को बुरी तरह पीटते हुए तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे है।
सूत्र बताते है कि युवक से पंचायत चुनाव की चुनावी रंजिश का मामला था। जो कि युवक उस गावं में किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान सादात ब्लाक प्रमुख आरती सिंह के प्रतिनिधि ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। ब्लाक प्रमुख के दबंग प्रतिनिधि की ये करतूत कैमरे मे कैद हो गई।
जब सपा के युवा नेता सन्तोष यादव को इसकी खबर लगी तो उन्होंने अपने समर्थकों के माध्यम से पुलिस कप्तान गाजीपुर को ज्ञापन भेजवाया। मौके पर कप्तान के पीआरओ ने सपा के लोगो का ज्ञापन स्वीकार किया और कहा कि इसे आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा। वही सन्तोष यादव ने कहा कि इस सरकार में आम जनता को न्याय मिलना मुश्किल ही नही बल्कि नामुनकिन हो गया है। हम और हमारी पार्टी ऐसे कुकृत्य की घोर निंदा करते है।
जाति सूचक शब्द का प्रयोग और असहाय व मजलूम युवक को न्याय नही मिलेगा तो हम आर- पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो सकते है। देखा जाय तो शासन प्रशासन के लोग इस मामले मेंं कब तक न्याय दिला पाते है। पीड़ित न्याय की आस में दर बदर भटक रहा है। न्याय कब मिलेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
इस मौके पर तहसीन अहमद अध्यक्ष विधान सभा सदर गाजीपुर, रामज्ञान यादव जिला उपाध्यक्ष यादव महासभा गाजीपुर, नितिल यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, योगेंद्र यादव युवा नेता सपा, हरिकेश यादव युवा नेता सपा, रामजी यादव, हरिवंश यादव बचनू, सुनील यादव, रामकेश यादव, राहुल यादव, आदि मौजूद रहे।