
जमानिया (संदीप गुप्ता): स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा और कोतवाल राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा बाजार के बुद्धिपुर कब्रिस्तान से पुलिस ने तस्करी के लिए बाधे गये 16 गोवंश को जब्त करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार मय हमराह अभिजीत कुमार,बलवन्त सिंह,रत्नेश कुमार बुद्धिपुर कब्रिस्तान पहुचे तो एक पशु तस्कर के साथ 16 गोवंश बरामद हुए।
पुलिस के पूछ-ताछ में गो तस्कर ने अपना नाम पता इबरान उर्फ मखन्चु पुत्र सुल्तान निवासी बुद्धिपुर कस्बा बाजार ने बताया कि गो वंश जानवरो को पड़ोसी राज्य बिहार कटने के लिए भेजने वाला था। पशु तस्कर को गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।