गाजीपुर

‘सामुदायिक शौचालय का निर्माण वहा हो रहा है जहां जाने तक के लिए मार्ग कुछ दूरी तक ही है सीमित निर्माण होने के पश्चात मार्ग निश्चित किया जाएगा क्या’

रिपोर्ट बजरंग बली तिवारी पत्रकार
‘सामुदायिक शौचालय का निर्माण वहा हो रहा है जहां जाने तक के लिए मार्ग कुछ दूरी तक ही है सीमित निर्माण होने के पश्चात मार्ग निश्चित किया जाएगा क्या’

The surgical news
फाइल फोटो

सामुदायिक शौचालय के निर्माण में क्यो कर रहे हैं विरोध आखिर क्या हो सकता है मुख्य कारण

गरीबो की बस्ती में चल रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य देखना है कब तक होगा निर्माण कार्य पूर्ण विगत 12 से 15 दिनों से चल रहा है कार्य

आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के जनपद गाजीपुर अंतर्गत ग्राम सभा गोहदा विशुनपुरा गांव में जहा पर गरीबो की बस्ती हैं वहां पर बंजर जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर जाने तक का मार्ग कुछ ही दूरी तक सीमित है।क्या शौचालय का निर्माण होने के पश्चात ही मार्ग निर्धारित किया जाएगा।

गांव के कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं कि जहां मार्ग है वहां पर सुविधाजनक शौचालय का निर्माण कराया जाए।लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं और वहा हो रहा है शौचालय का निर्माण जहा जाने तक का अभी भी पूरा मार्ग ही नही। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में विरोध करने का मुख्य कारण क्या हो सकता है मार्ग या कोई अन्य कारण।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: