
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पटकनी मार्ग पर बीते 31 अक्टूबर को चचिया ससुर मारकंडेय यादव को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और इलाज के दौरान उनकी मौत होने के मामले में आरोपी करतार सिंह यादव (लड्डू )गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई है। थानाध्यक्ष रेवतीपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 31अक्टूबर को आरोपी करतार सिंह यादव ने अपने चचिया ससुर को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।
जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया।