
ग़ाज़ीपुर। दिपावली की शाम दिन आग लगने से कई झोपडिया जलकर राख हो गयी मामला करंडा के तुलसीपुर में अज्ञात कारणों से आग लगने से कमलेश की दो, तेजप्रताप और रामप्रताप बिंद की एक-एक झोपड़ियां जलकर राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार बच्चे अपने रिहायशी झोपड़ियों में खेल रहे थे कि अचानक आग की लपटें उठने लगी शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग से मड़ई में रखा अनाज, भूसा, रजाई तोसक, पहनने का कपड़ा, बर्तन समेत लगभग 20 हजार रुपया जलकर राख हो गया।