
गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अशफा अंसारी की 2 करोड़ की सम्पत्ति को शनिवार की शाम में प्रशासन ने कुर्क कर दी. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक तरूण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व दो दर्जन सिपाहियो के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव के पास स्थित गाटा संख्या 607/0.59 की जमीन को कुर्क किया गया. जिसकी किमत लगभग दो करोड़ रूपये बताई गयी है।