गाजीपुरताजातरीन

सरकार ने विकास एवं उपलब्धियों का किर्तिमानी मानक तैयार किया है:विधायक अलका राय

मुहम्मदाबाद।भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मुहम्मदाबाद विधानसभा के भांवरकोल प्रथम,भावरकोल द्वितीय, मुहम्मदाबाद नगर,मुहम्मदाबाद देहात तथा नोनहरा मंंडल का दो द्विवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर आज मंडल अध्यक्षों सतीश राय,सशांक राय,प्यारे मोहन यादव ,ओमप्रकाश गीरी तथा राम अशीष कुशवाहा की अध्यक्षता मे अलग अलग स्थानों पर समपन्न हुई।

प्रशिक्षण शिविर मे दो दिनो मे भारतीय जनता पार्टी कार्य संस्कृति एवं विचार,2014 के बाद भारतीय राजनीति,शोसल मीडिया के उपयोग, व्यक्तित्व विकास, विगत 6 वर्षों मे अन्त्योदयी प्रयास,आत्मनिर्भर भारत आदि सहित कुल दस विभिन्न विषयों के सत्रों के माध्यम से मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

नोनहरा मंडल के अंतिम सत्र को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अलका राय ने कहा की प्रदेश मे विगत तीन वर्षों मे उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास एवं उपलब्धियों का किर्तिमानी मानक तैयार किया है।तथा आम आदमी का जीवन सुगम, सुरक्षित तथा भय मुक्त हो इसके लिए धरातलीय प्रयास किया है।

जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की भाजपा नैतिक मूल्यों के हर कसौटी पर खरा रहते हुए संवेदनशील होकर कार्य करती है।जहाँ व्यक्ति का विचारधारा से व्यवहार तक की समरसता एवं निरपेक्ष मजबूती जिम्मेदार व्यक्तित्व का निर्माण करती है।
जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा की देश मे भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ सबका विकास का सिर्फ कोरा नारा नहीं बल्कि ध्येय वाक्य है जिसके परिणाम स्वरूप समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति के जीवन समृद्धि एवं सुरक्षा हेतु भौतिक प्रयास किया है।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने भावरकोल प्रथम मे अपने सत्र सम्बोधन मे कहा की देश मे एकता, अखंडता, सभ्यता, संस्कृति के प्रति सदैव समर्पित रहकर समाजिक सदभाव से देश को एक नयी दिशा एवं गति प्रदान किया है जिससे आज विश्व पटल पर भारत कि मर्यादा सारगर्भित हुई है।

प्रशिक्षण सत्र को पुर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय,विजय शंकर राय, अखिलेश सिंह,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह,रामनरेश कुशवाहा,राजेश भारद्वाज, योगेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,आलोक शर्मा, नीतीश दूबे,अखिलेश राय,सहित आदि अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।
प्रशिक्षण मे जनार्दन सिंह, सतीश मौर्य, मैनेजर जी,सतीश राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: