
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग के नेतृत्व मे गाजीपुर के जखनियां, सैदपुर और गाजीपुर सदर विधानसभा मे मंडल प्रशिक्षण शिविर के बाद कल रविवार को भारतीय जनता पार्टी जहूराबाद विधानसभा के मंडलों का प्रशिक्षण शिविर समपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत कासिमाबाद द्वितीय मंडल की दो द्विवसीय कार्यशाला मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता मे कासिमाबाद ब्लॉक सभागार मे समपन्न हुई ।
प्रशिक्षण सत्र को प्रथम दिन सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक
राजनीतिक संगठन नहीं है जो अन्य दलों की तरह मात्र सत्ता के प्रति चुनाव लक्ष्य को लेकर कार्य करे।बल्कि यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समर्पित एक वैचारिक संगठन है ।जहाँ देश की एकता अखंडता की बुनियाद को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रवाद का पाठ पढाया जाता है। निर्बल,अशक्त,साधन हिन समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन मार्ग को प्रशस्त करते हुए ससम्मान सुरक्षा तथा सहयोग के साथ सामर्थ्यवान बनाने का चिंतन कर उसके प्रति अन्त्योदयी प्रयास से जीवन समृद्धशाली हो इसके लिए संगठन चिंतनशील हो कार्य करता है ।
प्रशिक्षण के दुसरे दिन सातवें सत्र को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्णबिहारी राय ने कहा की आत्मनिर्भरता के अभाव मे सम्मान को सदैव झटका लगता है। भारत वैश्विक व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल.नेतृत्व मे लगातार मजबूती के साथ सर्वांगीण रूप से हर क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बन रहा है। देश की सीमाओं पर निगहबान भारतीय जवानों ने दुश्मनों के प्रति जो खौफ पैदा किया है वह भारत के मजबूती तथा शक्ति समपन्न साहसिक शौर्य का परिणाम है ।
उन्होंने कहा की देश के किसानों ने जहाँ किर्तिमानी खाद्यान्न उत्पादन कर जहाँ लोगों को भरपेट भोजन उपलब्धर वहीं अन्य देशों को भी खाद्यान्न निर्यात कर खाद्यान्न मामले मे देश के आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित किया है।
आठवें सत्र को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा की शोसल मीडिया समाज के अंतिम छोर पर खडे आम आदमी को समाज के मुख्य धारा मे लाने तथा स्वतंत्र रूप से खुलकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान किया है। जिससे समाज का कमजोर से कमजोर आदमी आज अपनी समस्या पटल पर रख कर उसका समाधान प्राप्त करने मे सफल हुआ है।इसके माध्यम से जहाँ सुविधाओं का स्रोत मिला वहीं आज के आधुनिक दौर मे लोगों के रोजी रोजगार मे भी सहायक हुआ है। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया के प्रयोग मे बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है।
प्रशिक्षण शिविर को पुर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय,सरोज कुशवाहा,रामनरेश कुशवाहा ओमप्रकाश राय,अखिलेश सिंह,अवधेश राजभर और अशोक पांडेय ने भी सम्बोधित किया । संचालन नीरज पांडेय ने किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री सचिन कन्नौजिया,ओमप्रकाश अकेला कुशवाहा विश्वप्रकाश अकेला अनुज,दीनानाथ ठाकुर,नन्दा राजभर,संतोष कुशवाहा, राणा विजय राजभर सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित थे।