Qries
गाजीपुरपूर्वांचल

हेलमेट मैन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने देवदूत

गाजीपुर । जिस महिला का चालान हुआ है वह अपनी रसीद संभाल कर रखें क्योंकि हेलमेट मैन महिलाओं को निशुल्क हेलमेट के साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा दे रहे हैं. हेलमेट और बीमा लेने के लिए सिर्फ उन्हें चालान की रसीद दिखानी होगी अपने नाम की और आधार नंबर.
हेलमेट मैन का असली नाम राघवेंद्र कुमार है जो पिछले 7 साल से भारत के अलग-अलग राज्यों में जागरूकता का कार्य करते हैं. क्योंकि इनके दोस्त की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जो अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. तब से हेलमेट मैन अपना मिशन बनाकर सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए सड़कों पर कार्य करते हैं. इनके अभियान की एक अजीब खासियत है हेलमेट देने के एवज में लोगों से सिर्फ पुरानी पुस्तक लेते हैं और उस पुस्तक को गरीब बच्चों को निशुल्क देते हैं. अब तक पिछले 7 साल से 6 लाख गरीब बच्चों तक पुस्तक दे चुके हैं. बिना किसी सरकारी मदद से 42 हजार से ज्यादा हेलमेट बांट चुके है.
इस कार्य के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.
कार्य करने में आर्थिक समस्या बाधा बनी तो अपना घर भी बेच दिया. करोना काल से पहले जो इन्हें पुस्तक दिया करता था उसे हेलमेट दिया करते थे.
हेलमेट मैन पिछले लंबे समय से ज्यादा कार्य करने की वजह से भारत में ज्यादा चर्चित हैं अपने नाम से और लोगों की उम्मीदें भी बहुत रहती है।

करोना महामारी ने एक साथ सभी के लिए मुसीबतें खड़ा कर दी और हेलमेट मैन के पास दुर्घटना वाले परिवार से मदद के लिए कॉल आने लगी. हेलमेट मैन को भी अभी तक कोई सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता नहीं मिली है फिर भला दूसरों की क्या सहायता करते. हेलमेट मैन को बहुत अजीब लगा जब उनकी मदद नहीं कर पाए फिर उन्होंने एक फैसला लिया. भविष्य में अब जिस परिवार में दुर्घटना होगी उस परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का मिशन बनाया. हेलमेट के साथ दुर्घटना बीमा. हेलमेट मैन अब जिस किसी को हेलमेट देते हैं उसके साथ उस इंसान की 5 लाख की दुर्घटना बीमा करते हैं. ताकि भविष्य में कोई हादसा हो तो वह परिवार आर्थिक मदद मिले. अब जिस किसी को हेलमेट देते उन्हें बड़ा आश्चर्य होता है।

इस पहल को देखकर लोग हैरान होते हैं आज के समय में समाज के लिए इतना बड़ा कार्य करने वाला अपने आप में एक बड़ी मिसाल है.हेलमेट मैन के कार्य की सराहना भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं. लेकिन वही आर्थिक सहायता किसी से अभी तक हेलमेट मैन को मिली नहीं है. लेकिन फिर भी लोगों के बीच अपना कार्य प्रतिदिन की तरह करते रहते हैं शायद आज नहीं तो कल सरकार जरूर मदद करेगी. हेलमेट मैन का कार्य वाकई सराहनीय और अद्भुत है. भारत के गरीब बच्चों की शिक्षा बढ़ाकर देश को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाना चाहते हैं।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: