गाजीपुर

डालिम्स सनबीम गांधीनगर के साथ CBSE के निदेशक ने किया वेबिनार से चर्चा

नई शिक्षा नीति पे CBSE के Director Dr. साहा संग वेबिनार का आयोजन

हर्ष राय ने ग्रामीण छेत्र की समस्या का किया ज़िक्र

ग़ाज़ीपुर: CBSE के निदेशक Dr. विश्वजीत साहा ने आज डालिम्स सनबीम ग्रुप के साथ भारत की नई शिक्षा नीति से सम्बंधित एक वेबिनार का आयोजन किया । इसमें नई शिक्षा नीति एवं उससे सम्बंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की ।

डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर के निदेशक हर्ष राय ने इस वेबिनार में शिक्षा के आधुनिकीकरण , डिजिटल मीडिया का प्रादुर्भाव एवं सीमित संसाधनो की ग्रामीण क्षेत्रों में उपलबद्धता पर CBSE के निदेशक के सम्मुख अपने प्रश्न रखे एवं सीमित संसाधनो के साथ छात्रों की पढ़ाई तथा निरंतरता पर अपने विचार प्रकट किए ।

इस वेबिनार में प्रमुख रूप से प्रदीप बाबा मधोक (निदेशक डालिम्स ग्रुप) , प्रो० बी एल हांडु , पूजा मधोक , हर्ष राय (निदेशक डालिम्स ,गाँधीनगर ) ,कविता बैंसला (प्रिन्सिपल डालिम्स रोहनिया ) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: