गाजीपुर
*गाजीपुर शहर कोतवाल का तबादला नये कोतवाल होगे विमल कुमार मिश्रा*

*गाजीपुर शहर कोतवाल का तबादला नये कोतवाल होगे विमल कुमार मिश्रा*
ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर कोतवाल दिलीप सिंह का तबादला करते हुए उन्हें गहमर थाना प्रभारी बनाया है। एसपी पीआरओ ने बताया कि गहमर थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा को शहर कोतवाली का नया प्रभारी तैनात किया है।