
मोहम्मदाबाद: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन काशीपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा मोहम्मदाबाद विधानसभा में मोहम्मदाबाद तहसील पर एसडीएम कार्यालय पर किसानों के बिल के खिलाफ एवं मोहम्दाबाद के किसानों की जनसमस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद विधान से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने मोहम्मदाबाद के उप जिला अधिकारी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंप कर उसे निदान की गुहार लगाई जिसमें मकई नदी में असमय पानी छोड़ने से किसानों की फसल बर्बाद होने और रवि की बुवाई पर भी ग्रहण लगने के साथ-साथ,लड्डूडीह से तिवारीपुर मुख्य मार्ग की हालत जर्जर होने, किसान सम्मान निधि के पात्रों एवं बृद्धा, विधवा, विकलांग के पेंशन समय से खाते में ना आने आदि का प्रमुख मुद्दा उठाया गया ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि इस जनविरोधी सरकार के शासन में किसान घुट घुट कर मरने के लिए मजबूर हो गया है मग्ई नदी में असमय पानी छोड़ने से किसान अपना सब कुछ गवा बैठा है परंतु प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है वह किसानों की बर्बादी का तमाशा मुस्कुराते हुए देख रहा है उत्तर प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं हवा हवाई में चल रही है।
चाहे वह गड्ढा मुक्त सड़क योजना हो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना हो या वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन की बात कही जाए उन्हें लटकाया रखना सरकार के मंसूबों पर सवाल खड़ा करती है वरासत नामा कंप्यूटर की खराबी बताकर खतौनी पर नाम नहीं चढ़ाया जा रहा है यह सरकार की विफलता का परिचायक है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनमानस की एक-एक समस्याओं की लड़ाई सड़क पर लड़ने के लिए तैयार है ।
किसान मजदूर अल्पसंख्यक बेरोजगार नौजवानो की लड़ाई कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व माननीय राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी एवं अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है उस लड़ाई को ग्राम स्तर तक लड़ने के लिए कांग्रेसका सभी कार्यकर्ता तैयार रहें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रभारी अजय दुबे जिला सचिव जैनेश पंकज अशोक कुशवाहा प्रदीप भारती अकरम गाजीपुरी लालू चौधरी राजेश बिंद गोलू सिंह प्रभाकर पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे