
ग़ाज़ीपुर।मोख्तार अंसारी के बेटा अब्बास अंसारी का शापिंग माॅल कुर्क हो गया बता दे प्रशासन मुख्तार अंसारी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर में स्थित मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का शॉपिग मॉल को कुर्क किया।
सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि अब्बास अंसारी की 142 वर्ग मीटर के भूखण्ड और उसपर निर्मित शॉपिग माल के हिस्से को कुर्क किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 1करोड़ 40 लाख रुपए है।
बता दे पिछले दिनों प्रशासन ने आफशां अंसारी की भी करोड़ो की संपत्ति कुर्क की थी। अब्बास अंसारी के भूखंड में बने वी बाजार और एलवन कोचिंग हो संचालन हो रहा था।