
सैदपुर। सिधौना प्रख्यात साहित्यकार व शिक्षाविद् स्व. डॉ. राजबिहारी मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि सैदपुर के सिधौना में मनाई गई । इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । डॉ. राजबिहारी मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डॉ. विजय शंकर मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषा को समृद्धशाली बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है ।
इंजी. मनीष पांडेय ने कहा कि स्वाभिमान और त्याग की प्रतिमूर्ति डॉ. राजबिहारी मिश्र ने अपने साहित्य और विचारों के माध्यम से सामाजिक समरसता को मजबूती प्रदान की । इस मौके पर अनिमेष मिश्र, सरकार मिश्र, राजेश मिश्र, अखिलेश मिश्र, मंगरू मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, घनश्याम मिश्र,अमित मिश्र,अभिषेक मिश्र,अभिजीत त्रिपाठी,विशाल यादव,राहुल सिंह आदि मौजूद रहे ।