
गाजीपुर।ट्रक के जद में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हेतिमपुर गांव निवासी अभिषेक यादव (20) अपने एक साथी भरत (18) के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था।
तभी महाराजगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल भरत वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर हिरासत में ले लिया गया है ।