
गाजीपुर।करंडा : थाना क्षेत्र के दीनापुर चट्टी पर बुद्धवार की रात चोरों ने गुमटी की कुंडी तोड़कर सारा सामान गायब कर दिया।
दीनापुर निवासी कृष्णा गिरि चट्टी पर एक गुमटी में अण्डा चाय की दुकान कर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता था। वृहस्पतिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो गुमटी की कुंडी टूटी मिली, जब गुमटी का दरवाजा खोला तो गैस सिलिंडर, चुल्हा, अंडा, बिस्किट, बर्तन सहित 5100 रूपये गायब मिले।
जानकारी होते ही आसपास के लोग आ गये। कृष्णा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने में विफल है। इससे पहले ब्राम्हणपुरा चट्टी पर 14 अक्टूबर को सौरभ दूबे के मेडिकल स्टोर में चोरी हुई, मानिकपुर के सरवन सिंह के मशीन का सामान, बभनपुरा के मनोज दूबे के घर से मोटरसाइकिल चोरी धरम्मरपुर चट्टी पर दो दुकानों में, कुचौरा में पपलू चौरसिया के दुकान में ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रूपये का माल गायब कर दिया था।