गाजीपुर: गंगा घाट पर युवक की मिली लाश

गाजीपुर।करंडा के चोचकपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को सुबह एक युवक की उतराई लाश मिली। मछुआरे गंगा में मछली पकड़ रहे थे तभी उनकी नजर एक तैरती लाश पर पड़ी, पैंट शर्ट और जूता पहने युवक के शव को देखकर लोगों को आशंका हुई कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई होगी। इसपर ग्रामीणों ने इसकी सूचना करंडा पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया तो मृतक के जेब से दो एटीएम, पैन कार्ड, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित 1000 रूपये तथा मोबाइल मिला। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड पर संकेत सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह,निवासी – अशोक नगर राबर्टसगंज लिखा था।
कागजातों को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि जैसे उसकी हत्या की गई हो लेकिन पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या किया है। करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत में बताया कि युवक नशे के इंजेक्शन सहित कई नशा का आदी था चार दिन पहले घर से कहकर निकला था कि अब वापस नहीं आऊंगा।