
*गाजीपुर करंडा खंड विकास अधिकारी को पत्रक दिया -विनीत सिंह*
गाजीपुर।(करंडा ) करंडा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जो कि पिछले कई महीनों से रोड पर पानी का जलजमाव लग रहा था उस समस्या को करंडा के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी विनीत सिंह ने सलारपुर ग्राम सभा के बस्ती के सभी लोगों को लेकर के विनीत सिंह ने करंडा के खंड विकास अधिकारी को समस्या अवगत कराया और पत्रक सौंपा और कहा कि यह समस्या पिछले महीनों से सिगरेटरी और प्रधान को अवगत कराया उसके बावजूद भी समस्या का कोई निदान नहीं निकला अगर जल्द से जल्द ही समस्या का निदान नहीं हुआ तो गाजीपुर जिला अधिकारी जी को भी अवगत कराया जाएगा सलारपुर गौसन्देपुर बस्ती का पानी मेन रोड पर निकासी ना होने के कारण पानी के जमाव के कारण गांव के लोगों को समस्या के कारण बहुत परेशानी होती है जिसमें दुर्घटना आए दिन होती रहती है।