गाजीपुर
*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट*

*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट*
गाजीपुर जिले के देवकली ब्लाक के ग्राम सभा मूडरभा जहा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में काफी मार पीठ हुई।
जिसमें एक पक्ष के और ज्यादा घायल हुए हैं मारपीट में कई लोगों का सर फाटा जिसमें ललिता देवी रिंकू देवी उदयभान चौहान घायल हुए और घायलों के परिवार की ओर से कहना है की विपक्ष के लोग जिसमें टिंकू पोली अर्चना रीता अंजना घर के मुखिया रंपत चौहान जबरदस्ती जमीन में कब्जा किए हैं l
और इसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं l और इसकी शिकायत पीड़ित परिवार थाने में भी दिया है l मगर उनका कहना है कि उनको अब तक कोई इंसाफ नहीं मिली जिसमें पीड़ित कोई साथ भी नहीं दे रहा है l
रिपोर्ट हैदर अली
You must be logged in to post a comment.