Qries
गाजीपुरपूर्वांचल

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

गाजीपुर। फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के करूई गांव में रविवार की शाम घर में विवाहिता पूनम यादव (28) पत्नी चंद्रिका यादव का नायलान की रस्सी से लटका हुआ शव मिला।

इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने 112 नंबर पर दी। मौके पर सीओ भुड़कुड़ा महमूद अली व थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना के अनुसार पूनम का मायका आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना के ऐरा (फद्दूपुर) गांव में है। उसकी शादी 2013 में हुई थी। इसके दो पुत्र अंश व अंशु हैं। पति घर पर रहकर खेती का काम करते हैं। घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत पर गए थे। मृतका के भाई मनीष यादव ने ससुराली जनों पर आए दिन बहन को प्रताड़ित करने व हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी है। सीओ महमूद अली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: