
गाजीपुर। शशिकान्त सिंह हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ बता दे बिरनो थाना के पलिया गांव स्थित बगीचे के बगल में गुरुवार की दोपहर में ईंट पत्थर से कुचकर हत्या की गयी 45 वर्षीय युवक की लाश की शिनाख्त बेलसड़ी गांव निवासी शशिकांत सिंह के रूप में होने के बाद सोमवार को मृतक के भाई जयप्रकाश सिंह पुत्र स्व महावीर सिंह की तहरीर पर बिरनो पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
मृतक शशिकांत सिंह अविवाहित था वह हीरोइन के नशे का आदि था वह शुक्रवार को दोपहर के वक्त कासिमाबाद थाना के बेलसड़ी गांव स्थित अपने घर से पैदल ही निकला था फिर अगले दिन उसकी लाश पलिया गांव स्थित बगीचे के पास धान के खेत मे पड़ी मिली थी हत्यारो द्वारा ईट पत्थर से चेहरा विकृत कर दिया था ।
हत्या के बाद हत्यारो ने चेहरे पर ईट आदि मारकर विकृत कर उसकी पहचान क्यो मिटाना चाहते थे । हत्या घटना स्थल पर की गयी या कही अन्यत्र से हत्या करके यहां फेक दिया गया । हत्या की वजह क्या थी हत्यारे कौन थे आदि सवालों से पुलिस उलझी हुई है। शशिकान्त सिंह से किसी की कोई दुश्मनी नही थी। कहोंतरी -पलिया मार्ग स होकर वह गाजीपुर हीरोइन खरीदने जाता था आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह गाजीपुर से लौट रहा था उसी समय हत्यारो ने उसकी हत्या कर शव बगीचे के बगल में फेंक दिया।
बिरनो थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बिंदुओं पर जांच करते हुए हत्यारो की तलाश में पुलिस टीम लगायी गयी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।