गाजीपुर तीन गौ तस्कर हुए गिरफ्तार

*गाजीपुर तीन गौ तस्कर हुए गिरफ्तार*
द सर्जिकल न्यूज
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों, अवैध शराब तस्करी एवं गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस को मंगलवार की दोपहर बड़ी सफलता मिली। उसने गोवंश के साथ अवैध रूप से बिहार जा रहे एक ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बता दे कि प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि दोपहर में बारा चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह अपने हमाराहियों के साथ चौकी के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक गहमर की तरफ से आता हुआ दिखाई। पास आने पर पुलिस ने उसे रुकवा लिया। तलाशी लिया तो उसके अंदर से 17 गाय, 5 बछड़ा एवं चार बछिया बरामद हुई। वाहन में बैठे विशाल यादव ग्राम किशनपुर, थाना गंभीरपुर आजमगढ़, प्रदीप यादव ग्राम बरौली थाना बदलापुर जौनपुर एवं राधेश्याम यादव ग्राम कोटवा नारायणपुर थाना नरही बलिया को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संतोष कुमार, कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव, कां. राजेश कुमार, कां. विनोद कुमार, कां. अतुल सिंह, कां. संजीव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।