
बहरियाबाद। विवादित भूमि खंड चक बेनी रामपुर ब्लाक सादात परगना बहरियाबाद थाना बहरियाबाद देवराज चौहान वह विपक्षी कलपू चौहान के बीच दीवानी न्यायालय सिविल जज सैदपुर मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें दिनाक 29/10/2020 किया गया है।
कि विवादित भूमि खंड में किसी प्रकार का नव निर्माण ना किया जाए इसके बावजूद विपक्षी जबरदस्त मौके पर नव निर्माण कर रहा है था पुलिस बल बहरियाबाद द्वारा किसी प्रकार का न्यायालय के आदेश का पूर्ण रुप से पालन नहीं किया गया कि ताकि यथास्थिति बनी यथास्थिति कायम रहे तथा
जबकि मौके पर नया नव निर्माण किया जा रहा है
बहरियाबाद थानाध्यक्ष वादी (देवराज चौहान) द्वारा 112डायल करके सूचना दिया गया
इसके बावजूद भी कलपू चौहान द्वारा नया निर्माण का काम किया जा रहा है बहरियाबाद पुलिस कोई ऐसा ठोस करवाई नहीं कर रही है कि जिससे यथास्थिति कायम रहे बल्कि न्यायालय की आदेश उल्लंघन किया जा रहा है