गाजीपुरताजातरीनपूर्वांचलराजनीति

दुःख के साथी……राजकुमार पाण्डेय

गाजीपुर: अपने लिए तो सब जीते है, लेकिन दूसरों के लिए जीने में एक अलग ही आनंद है। यदि हमारी छोटी सी पहल से किसी की परेशानियों का काफी हद तक समाधान हो जाता है तो ऐसी पहल बार-बार करनी चाहिए।

परेशान लोगों की मदद करना जीवन की परिभाषा होनी चाहिए। यदि हम बिना कहे किसी की तकलीफ में उसकी निस्वार्थ मदद करते है तो उससे बड़ा और नेक कार्य और कुछ नहीं है। यह बातें सटीक बैठती है युवा समाजसेवी और पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय पर, जो लगातार समाजसेवा जैसे नेक कार्य से जुड़े हुए है और एक ऐसी समाजसेवा कर रहे हैं जो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं।

इसी समाजसेवा के क्रम में श्री पांडेय को सूचना मिली कि करंडा क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के निवासी जो बिजली विभाग में प्राइवेट कर्मचारी हैं उनके पिता का निधन हो गया है। जिनकी तेरहवीं का कार्यक्रम करने में पुत्र को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जिसको देखते हुए राजकुमार पांडेय ने अपने लोगों के माध्यम से खाद्य सामग्री भेजवाई और तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। करंडा क्षेत्र के युवा समाजसेवी द्वारा मदद किए जाने और उनकी इस मीठी भाषा से परिवार वाले आंखों में खुशी के आंसू रोक नहीं पाए और समाजसेवी के प्रति आभार जताया।

श्री पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यों से उनके दिल को बहुत सुकून मिलता है। ताउम्र वह इस तरह की नेकी करते रहेंगे। मालूम हो इस तरह की समाजसेवा का काम काफी लम्बे समय से राजकुमार पांडेय द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दे कि राजकुमार पांडेय अपने क्षेत्र में समाजसेवा की मिसाल लगातार कायम करते जा रहे हैं। श्री पांडेय के इस मुहिम की चर्चा करंडा क्षेत्र के हर एक वर्ग के लोगों में काफी तेजी से चल रही है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: