गाजीपुरताजातरीनपूर्वांचलराजनीति

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की निःशुल्क औषधि वितरण करने हेतु शिविर उद्घाटित

गाजीपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु निशुल्क औषधि वितरण शिविर का उद्घाटन रामसखी देवी मेमोरियल सेवाश्रम हॉस्पिटल शास्त्री नगर गाजीपुर पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्या , क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी गाजीपुर डॉ आनंद विद्यार्थी , भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय तथा सेवाश्रम हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर ओपी सिंह की उपस्थिति में लोगों को निशुल्क दवा वितरण करते हुए फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया |

युवा मोर्चा के निशुल्क दवा वितरण शिविर को संबोधित करते हुए जनपद के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी जीसी0 मौर्य ने कहा कि भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी द्वारा व सेवाश्रम हॉस्पिटल के चिकित्सा निर्देशक डॉ डीपी सिंह जी के प्रयास से निश्चित तौर पर यह ऐतिहासिक समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है, कोरोना वायरस जैसी गंभीर वैश्विक महामारी में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है निश्चित तौर पर लोगों को वह हर संभव यह प्रयास करना चाहिए की उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकें |

आगे शिविर को संबोधित करते हुए जनपद के क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ आनंद विद्यार्थी ने कहा कि कोरोना के इस काल में बचने के लिए आयुष विभाग की दवाएं कारगर साबित हो रही हैं यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। जिससे आप स्वस्थ रहेंगे और बीमार नहीं पड़ सकते हैं ।

भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है निश्चित तौर पर सरकार और संगठन की यही सोच है की ऐतिहासिक महामारी में कार्यकर्ता आगे बढ़कर समाज की सेवा करें | इसी क्रम में आज इस रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधि का वितरण भाजयुमो के द्वारा किया जा रहा है निश्चित तौर पर काफी प्रशंसनीय है |

सेवाश्रम हॉस्पिटल के चिकित्सा निर्देशक डॉ डीपी सिंह ने कहा कि समाज सेवा का यह कार्य चलता रहे इसका सदैव प्रयास रहेगा। इसी कड़ी में आज सेवाश्रम हॉस्पिटल में आज से लगातार एक हफ्ते तक अनवरत निशुल्क रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधि का वितरण किया जाना है |

अंत में भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्सुमित तिवारी ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए सेवाश्रम हॉस्पिटल के लोगों का भी आभार प्रकट किया जिसने इस ऐतिहासिक काम में अपना सहयोग प्रदान किया| इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अविनाश सिंह ,आशुतोष राय जी ,नगर अध्यक्ष हर्षित सिंह, शिवम राय उपस्थित रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: