‘अग्निपथ’ को लेकर सैनिकों के गाँव गहमर में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

सेवराई (मारूफ खान): गहमर में भूतपूर्व सैनिक संगठन के द्वारा नई सैन्य भर्ती अग्निपथ को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में टूर आफ ड्यूटी के विरोध में ग्रामीण युवा और गहमर भूतपूर्व सैनिक समिति के सदस्यों ने अपना पक्ष रखा।
बैठक को संबोधित करते हुए भूतपूर्व सैनिक कुणाल सिंह ने कहा कि नई सैन्य भर्ती अग्निपथ के तहत सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है। एक सिपाही को ट्रेन होने में 3 साल का समय लगता है जबकि यह पूरी सैन्य सेवा महज 4 साल की ही है।
सरकार वर्तमान परिवेश में युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। ऐसे में सैन्य सेवानिवृत्त होकर लौटे युवाओं को रोजगार कैसे मुहैया होगा। सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
युवाओं भूतपूर्व सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शनिवार को सरकार के इस सेना भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए ताड़ीघाट बारा मुख्य रोड पर अहिंसात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।