
ग़ाज़ीपुर: बाराचवर ब्लॉक अंतर्गत डालिम्स सनबीम एवं सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज गांधीनगर के शिक्षक व कर्मचारी मां कष्टहरणी के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने माता के मंदिर परिसर में विधिवत सफाई अभियान चलाया।
डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रबंधक हर्ष राय की अगुवाई में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरे मंदिर परिसर में झाडू लगाने के साथ बरामदे में पोछा लगाया। सेनेटाईजर मशीन से मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर मां कष्टहरणी के गर्भ गृह तक सेनेटाईजर का छिड़काव किया।
मंदिर की रेलिंग एवं घंटो को भी साफ करने के पश्चात सेनेटाईजर से सेनेटाईज किया गया। विद्यालय के सौजन्य से नियमित सफाई के लिए झाडू पोछा लगाने के लिए वाईपर, फिनायल, हैण्डवाश एवं लोगों का तापमान चेक करने के लिए थर्मो स्क्रीनिंग मशीन भी पुजारी राजकुमार पाण्डेय को भेंट किया गया। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के द्वारा मां कष्टहरणी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लाईटयुक्त बोर्ड भी लगाया गया।
इस मौके पर मैनेजर मिंकू राय, कोआर्डिनेटर अमित राय, मोकीम अंसारी, डीआईसी विनोद शर्मा, मधुकर पाण्डेय, अंकित राय, ओम प्रकाश, जोखन यादव, नेहा राय, पूजा सिंह, नेहा राय, अनुष्का गुप्ता, उदय शंकर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि शनिवार से नवरात्रि का शुभारम्भ हो रहा है। ऐसे में मांकष्टहरणी के दरबार।में श्रद्धालु मत्था टेकने बड़ी संख्या में आएंगे। लेकिन इस बार मंदिर प्रशासन ने एक बार में सिर्फ 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति देने की बात कही है।
You must be logged in to post a comment.