गाजीपुरताजातरीनराजनीति

शार्ट सर्किट के शिकार दलित परिवारों से मिले कांग्रेसी


  • दलित परिवारों को मिले पूरा का पूरा मुआवजा- डॉक्टर जनक कुशवाहा
  • शेरपुर के दलित परिवारों से मिला कांग्रेस का प्रति मंडल
  • दलित परिवार के छति पूर्ति हेतु होगी जिलाधिकारी महोदय से चर्चा- सुनील राम

 

मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद विधानसभा के शेरपुर ग्राम सभा के दलित बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग से शेरपुर के दलितों से मिलने कांग्रेस का एक प्रति मंडल दल जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में शेरपुर पहुंचा. वहां पहुंचकर के प्रतिनिधि मंडल दल ने पीड़ित परिवार के बृज बिहारी, रामविलास, बसंत, प्रभु दलित परिवार के स्थिति को जानने का प्रयास किया.

वहां नुकसान का आकलन करते हुए प्रति मण्डल दल देखा कि पल्ले से लेकर वहां पर बक्से में रखे हुए कपड़े एवं घर के दाने दाने तक जला हुआ था. पीड़ित परिवारों से बातचीत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि परिवारों के क्षतिपूर्ति के लिए हम डीएम से वार्तालाप करेंगे और मांग करेंगे कि की वास्तविक आकलन करके गरीब परिवारों की सहायता की जाए.

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि दलित परिवारों को पूरा का पूरा मुआवजा मिलना चाहिए कांग्रेस पार्टी हमेशा दलितों के हितैषी रही है और और आपदा में पूरी तरह से मुआवजा मिले इसके लिए कानून का निर्माण भी की है शार्ट सर्किट इस गरीब परिवार पर कहर बनकर टूटा है जो एक आपदा का अंग है .

इस प्रति मंडल दल में मुख्य रूप से रवि कांत राय, अशोक राय, आनंद कुमार सांकृत्यायन, जैनेश पंकज, अजय दुबे, दिग्विजय गुप्ता, सीताराम राय, स्वपन कुमार राय, रामप्रकाश कुशवाहा, लालू चौधरी, जगनारायण एवं अन्य लोग शामिल रहे.

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: