
देवकली(गाजीपुर): देवकली ब्लॉक के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
सूचना के अनुसार गरथौली ग्राम पंचायत में शनिवार रात्रि में चोरों ने सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर वीरेन्द्र राम के घर मे घुसे।
विरेन्द्र राम के घर से दो औरतों का जेवर, कपङा, मोबाइल, नकदी रुपये सहित करीब चार लाख रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी की जानकारी उस समय हुई जब परिवार के बच्चे बाथरुम के लिए उठे तो रुम का दरवाजा बन्द मिला।
शोर मचाने पर परिवार के लोगो ने दरवाजा खोला तो बाहर का दरवाजा खुला मिला तो सभी लोगों के होश हवास उङ गये।
प्राप्त सूचना के अनुसार चोरों ने 6 अटैची घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर तोङ कर सोने की 2 सिकङी, 2 कान का झुमका, 2 पायल सहित सभी जेवर तथा 5 हजार नकदी रुपये सहित कीमती कपङे चुराकर फरार हो गये।
चोरी की सूचना 112 तथा रामपुर मांझा पुलिस चौकी पर दे दी गयी है। चोरी की घटना को लेकर आस पास क्षेत्रों में दहशत ब्याप्त है।