
मुहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपने गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में छेड़खानी एवं हरिजन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पिडिता ने बताया कि कल रविवार की देर शाम जब हम बाजार से दवा लेकर अपने घर जा रही थी कि रास्ते में सुनसान जगह पर गांव का ही रहने वाला मन बढ़ युवक नीरज राय उर्फ़ भुआल राय ने हमें रोक कर हम से छेड़खानी करने लगा मना करने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए हमें सड़क पर घसीट कर मारा पीटा। जिससे हमें काफी चोटे आई।
पिडित महिला के प्रकरण के संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के बाद संबंधित धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द ही पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बता दें कि इस मामले में एक विडियो भी वायरल हुआ इस विडियो को मोहम्मदाबाद विधानसभा के वर्तमान विधायक मन्नू अंसारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई.